रामपुर। हरिद्वार से यात्रियों को लेकर सोमवार यूपी के श्रावस्ती जिले की जमुनहा वापस लौट रही प्राईवेट बस व रामपुर में परिवहन निगम की बस (Transport Corporation Bus) से सोमवार को आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटना में जमुनहा तहसील (Jamunaha Tehsil) क्षेत्र निवासी तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि 26 लोग घायल हो गए है। जिन्हें आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, घटना की सूचना के बाद परिजन निजी साधनों से घटनास्थल को रवाना हो गए हैं।
पढ़ें :- Major accident: श्रावस्ती में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार कार और टेम्पों में जोरदार टक्कर, पांच लोगो की मौत, छह लोग घायल
जमुनहा तहसील (Jamunaha Tehsil) क्षेत्र से प्राइवेट बस यूपी 70 बीटी 0592 (Private Bus UP 70 BT 0592) बुक कराकर 49 लोग बुधवार शाम शांतिकुंज हरिद्वार गए थे। जहां से सभी सोमवार को वापस घर लौट रहे थे। जैसे ही बस रामपुर जिले के थाना मिलक नगर हाईवे स्थित भैरव बाबा मंदिर पहुंची तभी सामने से आ रही साहिबा बाग डिपो की बस यूपी 32 एमएन 8147 (Sahiba Bagh Depot Bus UP 32 MN 8147) से आमने सामने भिड़ंत हो गई।
करीब चार बजे सुबह हुए हादसे के वक्त बस में सवार सभी लोग सो रहे थे। टक्कर काफी तेज होने के कारण रोडवेज बस चालक सहित प्राईवेट बस में सवार मल्हीपुर थाना क्षेत्र (Malhipur Police Station Area) के वीरगंज बाजार निवासी मनोहर मौर्या (60) पुत्र स्वामी दयाल, कथरा बाजार निवासी जगदीश गुप्ता (45) पुत्र सुंदर लाल गुप्ता व हरीराम विश्वकर्मा (60) पुत्र छोटे की मौत हो गई। जबकि 26 लोग घायल हो गए जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ये हुए हैं घायल
मल्हीपुर निवासी अमित गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद, जमुनहा निवासी रवी पुत्र दिनेश कुमार, शिव कुमार पुत्र रामस्वरूप, राजेश कुमार पुत्र कमल प्रसाद, रामसुमोहित पुत्र चंगुम, लक्ष्मनपुर कोठी निवासी पवन पुत्र शिवनारायन, कन्हैया पुत्र पवन कुमार, अभिनंदन पुत्र कृष्ण पाल, कन्हैया पुत्र अनिल कुमार, संगीता पत्नी पवन, अंशिका पुत्री पवन, लक्ष्मनपुर गंगापुर निवासी प्रहलाद पुत्र रामलखन, भगवानपुर निवासी सत्यपाल पुत्र जगन्नाथ सिंह व हरदत्त नगर गिरंट के देवरनिया निवासी अभय पुत्र शिवकुमार, जयलाल पुरवा निवासी कमलेश पुत्र गोमती, गिरंट बाजार निवासी रविनंदन पुत्र कृष्ण पाल, पुष्पेंद्र व रविनंदन पुत्रगण कृष्ण गुप्ता, कृष्ण गुप्ता पुत्र सुंदर लाल, ममता पत्नी तीरथ, कमलेश कुमार पुत्र राम प्रसाद, कमलेश कुमारी पत्नी रामप्रसाद, सुजानडीह निवासी बेचन पुत्र छोटू, रामपति पत्नी राम समोहित, रेशमा पत्नी बेचन, रमेश पुत्र सीताराम घायल हो गए। इनमें से प्रहलाद, अभिनंदन की हालत गंभीर बताई जा रही है।