PM Modi is concerned about obesity: पीएम नरेंद्र मोदी ने रविवार 23 फरवरी को ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम के 119वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने इसरो की सफलताओं, राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, एआई की संभावनाओं समेत कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान पीएम मोदी ने मोटापा की समस्या का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ राष्ट्र बनने के लिए हमें मोटापा की समस्या से निपटना ही होगा।
पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी हुए बागी! तोड़ेंगे NDA से नाता, BJP पर लगाया बेईमानी का आरोप
पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के कार्यक्रम में देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘एक फिट और हेल्थी नेशन बनने के लिए हमें Obesity (मोटापा) की समस्या से निपटना ही होगा। एक स्टडी के मुताबिक, आज हर आठ में से एक व्यक्ति obesity की समस्या से परेशान है। बीते वर्षों में Obesity (मोटापा) के मामले दोगुने हो गए हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा चिंता की बात यह है कि बच्चों में भी मोटापे की समस्या चार गुणा बढ़ गई है।
उन्होंने आगे कहा, ‘आप तय कर लीजिए कि हर महीने 10 प्रतिशत कम तेल उपयोग करेंगे। आप तय कर सकते हैं कि जो तेल खाने के लिए खरीदा जाता है, खरीदते समय ही अब 10 प्रतिशत कम ही खरीदेंगे। ये Obesity कम करने की दिशा में एक अहम कदम होगा। अपने खान-पान में छोटे-छोटे बदलाव करके, हम हमारे फ्यूचर को स्ट्रॉन्गर, फिटर और डिजीज-फ्री बना सकते हैं।’
पीएम मोदी ने गिनाई इसरो की उपलब्धियां
‘मन की बात’ के 119वें एपिसोड पीएम मोदी ने कहा, ‘पिछले महीने देश इसरो के 100वें रॉकेट की लॉन्चिंग का साक्षी बना है। यह केवल एक नंबर नहीं है, बल्कि इससे स्पेस साइंस में नित नई ऊंचाइयों को छूने के हमारे संकल्प का भी पता चलता है। इसरो की सफलताओं का दायरा काफी बड़ा रहा है। बीते 10 वर्षों में ही करीब 460 सैटेलाइट्स लॉन्च की गई हैं और इसमें दूसरे देशों की भी बहुत सारी सैटेलाइट्स शामिल हैं। हाल के वर्षों की एक बड़ी बात ये भी रही है कि स्पेस साइंटिस्ट की हमारी टीम में नारी शक्ति की भागीदारी लगातार बढ़ रही है।’
पढ़ें :- सीएम योगी ने लघु व सीमांत किसानों को दिया बड़ा तोहफा, अब महज छह फीसदी ब्याज पर मिलेगा लोन
This month's #MannKiBaat will surely interest you. Do tune in! https://t.co/ve2KlLNNlP
— Narendra Modi (@narendramodi) February 23, 2025