Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए गोमती में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाये : मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब

वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी के लिए गोमती में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाये : मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ.रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) की अध्यक्षता में महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) इंद्रमणि त्रिपाठी, नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ.शुभी सिंह सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

बीएलओ घर घर जाकर 20 मई को होने वाले मतदान में वोट अवश्य करने की अपील करें

मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वीप के तहत व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि एलईडी,होल्डिंग और मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जाए, जिससे वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोत्तरी हो सके। गोमती नदी (Gomti River) में दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जाये। उन्होंने कहा कि संबंधित कर्मचारी व बीएलओ घर घर जाकर 20 मई को होने वाले मतदान में वोट अवश्य करने की अपील करें।

वोटर स्लिप का वितरण ससमय शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये

उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि वोटर स्लिप का वितरण ससमय शत-प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने समस्त तहसीलों में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन नियमित रूप से संबंधित द्वारा करते रहने के निर्देश दिए। आरडब्लूए कालोनियों में प्राथमिकता के आधार पर मतदान वाले दिन संबंधित की ड्यूटी लगाते हुए वोटिंग के दिन डोर टू डोर जाकर वोटिंग के लिये अपील करने को कहा। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्वाचन के दृष्टिगत जिन बीएलओ द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाये।

पढ़ें :- महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले कांग्रेस का बड़ा फैसला, नियुक्त किये पर्यवेक्षक
Advertisement