LSG vs MI, IPL Match Today : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज मंगलवार को आईपीएल 2024 का 48वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के खिलाफ हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस (MI) होगी। इस मैच में मुंबई पर ज्यादा दबाव रहने वाला है, क्योंकि टीम अपने नौ में से छह मैच हार चुकी है। वहीं, घरेलू टीम पिछले मैच में मिली हार के बाद वापसी करना चाहेगी।
पढ़ें :- IPL Auction: आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बने ऋषभ पंत, लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा
लखनऊ सुपर जाएंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच (LSG vs MI Match), आज मंगलवार 30 अप्रैल 2024 को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे शुरू होगा। इस मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) की वापसी हो सकती है, वह चोट की वजह से बाहर चल रहे थे। ऐसे में आज प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की कगार पर खड़ी मुंबई इंडियंस के बैटर्स की कड़ी परीक्षा होने वाली है। बता दें कि मयंक यादव ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते अपने लखनऊ को जीत दिलाई थी। इन दोनों मैचों में उन्हें प्लेयर ऑफ मैच चुना गया था।
मौजूदा आईपीएल सीजन में दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम ने 5 मैच में जीत दर्ज की है। टीम 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल में पांचवें नंबर पर है। दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस ने भी अब तक 9 मैच खेले हैं और उसे सिर्फ 3 मैचों में जीत मिली है। टीम 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में नौवें नंबर पर है। ऐसे में अगर मुंबई को आज लखनऊ के खिलाफ हार मिलती है तो प्लेऑफ के लिए उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएगी।