Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. आज Navratri के छठे दिन मां कात्यायनी को शहद की खीर भोग लगाकर करें प्रसन्न

आज Navratri के छठे दिन मां कात्यायनी को शहद की खीर भोग लगाकर करें प्रसन्न

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

आज नवरात्रि का छठा दिन है। इस दिन मां दुर्गा के छठे रुप मां कात्यायनी की पूजा अर्चना की जाती है। मां कात्यायनी को भोग में शहद की खीर बहुत प्रिय है। आज मां कात्यायनी को आप भोग में शहद की खीर बना कर चढ़ा सकती है। तो चलिए जानते है शहद की खीर बनाने का तरीका।

पढ़ें :- Coock Tips : चावल के आटे से बने ये कटलेट बन जाएंगे सभी के फेवरेट, बच्चों की टिफिन और शाम की चाय के लिए बेस्ट choice

शहद की खीर बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री

एक लीटर दूध
एक मुट्ठी बादाम पानी में भीगे हुए
8-10 काजू
8-10 पिस्ता
इलायची पाउडर
2 पान के पत्ते
शहद सौ ग्राम या स्वादानुसार
मखाना सौ ग्राम

शहद  की खीर बनाने का तरीका

शहद  की खीर बनान के लिए  सबसे पहले भगोने में एक लीटर दूध को उबाल लें। अब इस उबले दूध से करीब एक कप दूध निकालकर अलग कर लें। पानी में भीगे बादाम को निकालकर छील लें।

पढ़ें :- Instant Gajar Halwa Recipe: न घिसने का झंझट, न टाइम लगने की टेंशन…गाजर के हलवे को बनाने का वायरल तरीका

साथ ही काजू, पिस्ता भी लें।मखाने को पैन में ड्राई रोस्ट कर लें। जब मखाने ठंडे हो जाएं तो इन्हें दरदरा पीस लें।साथ ही सारे ड्राई फ्रूट्स को भी बिल्कुल दरदरा पीस लें।उबलते दूध में इन सारी चीजों को डालें और धीमी आंच पर गाढ़ा होने तक पकाएं। जब ये पक करगाढ़ा हो जाए तो इसमे शहद डाल दें।

जिससे कि स्वाद में मिठास आ जाए। सबसे आखिर में इलायची पाउडर डालकर गैस की फ्लेम को बंद कर दें। अब एक कप अलग किए दूध में पान के पत्तों को डालकर पीस लें। बस इस पेस्ट को खीर में मिलाएं। बस तैयार है पान और शहद के स्वाद वाली खीर, इसे देवी मां को भोग लगाएं और प्रसाद ग्रहण करें।

Advertisement