Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आज उत्तर प्रदेश, भारत का investment के दृष्टिगत Dream Destination बना : सीएम योगी

आज उत्तर प्रदेश, भारत का investment के दृष्टिगत Dream Destination बना : सीएम योगी

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार 32 औद्योगिक इकाइयों को 1,300 करोड़ से अधिक की प्रोत्साहन राशि का संवितरण एवं 4,500 करोड़ से अधिक के निवेश हेतु 10 औद्योगिक इकाइयों को ‘लेटर ऑफ कंफर्ट’ वितरित किया। उन्होंने निवेशकों को संबोधित करते हुए प्रदेश पर भरोसा जताने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्ट यूपी के माध्यम से हमने अपना काम कितना आगे बढ़ाया है, ये सफलतम उद्यमियों की बातों से जाहिर होता है। उनके विचार नए उत्तर प्रदेश की पहचान हैं। मुख्यमंत्री योगी शुक्रवार को लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे।

पढ़ें :- समाजवादी पार्टी वाले दुर्दांत अपराधियों के सामने रगड़ते थे नाक, अपने संस्कार के अनुरूप धर्माचार्यों को बोलते हैं माफिया: सीएम योगी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि, हम लोग 27 sectoral Policies इस समय प्रदेश के अंदर लागू कर रहे हैं। हमने लगभग 125 CM Fellows भी प्रदेशभर में तैनात किए हैं जो InvestUP के साथ मिलकर के उद्यमियों की समस्या का समाधान करवाने में योगदान दे रहे हैं।मुख्यमंत्री ने कहा, हमने पहले ही दिन कहा था कि…अपराध व अपराधियों और भ्रष्टाचार व भ्रष्टाचारियों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रहेगी, उसके तहत हम आज भी कार्य कर रहे हैं। ‘उनसे’ संभव नहीं था, हमने संभव करके दिखाया है। जो असंभव था, उसे संभव करने के परिणामस्वरूप आज उत्तर प्रदेश, भारत का investment के दृष्टिगत Dream Destination बना है।

झांसी और कानपुर के बीच में लगभग 36 हजार एकड़ भूमि में BIDA एक नए औद्योगिक शहर को बसाने के कार्य में हम आगे बढ़ चुके हैं। नोएडा को बसने में 46 साल लगे, वहां इंटरनेशनल एयरपोर्ट अब आ रहा है। लेकिन BIDA में औद्योगिक शहर बसने के साथ ही हम यहां एयरपोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रहे हैं।

Advertisement