IND Vs NZ 2nd Test Live Score : भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो गया है। दो मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Indian captain Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
पढ़ें :- ये चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा...चुनाव की तारीख के एलान के बाद बोले केजरीवाल
Captain @imVkohli wins the toss and #TeamIndia will bat first at the Wankhede.
Live – https://t.co/KYV5Z1jAEM #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/GTffaDWNPY
— BCCI (@BCCI) December 3, 2021
पढ़ें :- Jasprit Bumrah का जलवा बरकरार; एक और ICC अवॉर्ड के बनें दावेदार
टीम इंडिया तीन बदलाव के साथ उतरी है। चोटिल रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा की जगह जयंत यादव, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज इस मैच में खेलेंगे। वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से विलियमसन की जगह डैरिल मिचेल को मौक़ा मिला है और विलियम सोमेरविले की जगह नील वैगनर को उतारा गया है।
दोनो टीमें इस प्रकार हैं
भारत:
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
न्यूज़ीलैंड :
टॉम लाथम (कप्तान), विल यंग, डैरिल मिचेल , रॉस टेलर, हेनरी निकल्स, टॉम ब्लंडल (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, काइन जेमीसन, टिम साउदी, नील वैगनर, एजाज पटेल।