Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. टूलकिट केस: निकिता जैकब-शांतनु के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी, तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

टूलकिट केस: निकिता जैकब-शांतनु के खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट जारी, तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस

By Manali Rastogi 
Updated Date

नई दिल्ली: किसान आंदोलन को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए गए टूलकिट ने अब काफी तूल पकड़ लिया है. इसी क्रम में अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि के बाद निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट निकाला है. जानकारी के अनुसार, पेशे से वकील निकिता फिलहाल फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट

लोकेशन का पता चलते ही पुलिस निकिता और शांतनु को गिरफ्तार करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निकिता जैकब के घर पर 11 फरवरी को स्पेशल सेल ने तलाशी की थी. यहां मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जांचने के लिए टीम गई थी. इस दौरान पुलिस निकिता से नहीं मिल पाई. हालांकि, पुलिस ने निकिता से दस्तावेज पर हस्ताक्षर कराए थे कि वो जांच में शामिल होंगी. मगर इसके बाद निकिता फरार हो गईं.

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश वी. रामसुब्रमण्यम एनएचआरसी के अध्यक्ष नियुक्त

बता दें, हाल ही में दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने नॉर्थ बेंगलुरु से 21 वर्षीय क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दिशा को स्पेशल सेल बेंगलुरु से कथित रूप से ‘उठा ले गई’।

Advertisement