Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Top 5 Taxpayer Cricketers: विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, जानिए किस भारतीय क्रिकेटर ने भरा कितना टैक्स

Top 5 Taxpayer Cricketers: विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक, जानिए किस भारतीय क्रिकेटर ने भरा कितना टैक्स

By Abhimanyu 
Updated Date

Top 5 Taxpayer Cricketers: भारत में सबसे पसंदीदा खेलों में क्रिकेट टॉप पर है, क्योंकि इस खेल के प्रशंसक देश के कोने-कोने में हैं। और फिर चाहे अंतरराष्ट्रिय मैच हो या आईपीएल क्रिकेट के स्टेडियम हमेशा भरे ही दिखाई पड़ते हैं। इस पसंदीदा खेल के मशहूर खिलाड़ियों में शामिल सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और एमएस धोनी ने जहां अपने प्रदर्शन से खूब अपना नाम कमाया, तो वहीं कमाई के मामले में भी किसी से काम नहीं। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली देश की जानी-मानी हस्तियों में भी इनका नाम शामिल है।

पढ़ें :- मैं थोड़ा भावुक हो गया...आर अश्विन के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा के बाद विराट कोहली ने कहीं ये बातें...

फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में भारतीय क्रिकेटरों में विराट कोहली टॉप पर हैं, जिन्होंने 66 करोड़ का टैक्स भरा है। विराट के बाद इस लिस्ट में एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और हार्दिक पांड्या टॉप-5 में हैं। हालांकि, इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का नाम नहीं है। लिस्ट के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2023-24 में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने 38 करोड़ का टैक्स भरा है। धोनी के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 28 करोड़ टैक्स दिया है।

लिस्ट में चौथे नंबर पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं। गांगुली ने 23 करोड़ टैक्स भरा है। स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ का टैक्स भरा है। इसके अलावा, ऋषभ पंत 10 करोड़ के टैक्स भरने के साथ छठे पायदान पर हैं। वहीं, वित्तीय वर्ष 2023-24 में सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाली भारतीय हस्तियों की बात करें तो बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने सबसे ज्यादा 92 करोड़ रुपये, साउथ सिनेमा के सुपर स्टार थालापति विजय ने 80 करोड़ रुपये, सुपर स्टार सलमान खान ने 75 करोड़ रुपये, अमिताभ बच्‍चन ने 71 करोड़ रुपये और विराट कोहली ने 66 करोड़ रुपये टैक्स भरा है।

Advertisement