Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Toycathon 2021: पीएम मोदी बोले-खेल के जरिए मानवीय मूल्यों को बल देना जरूरी है

Toycathon 2021: पीएम मोदी बोले-खेल के जरिए मानवीय मूल्यों को बल देना जरूरी है

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। भारत में खेलों को बढ़वा देने के लिए कई अभियान चल रहा है। इस अभियान के जरिए लोगों को जागरूक करने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया है। वहीं, अब खिलौना उद्योग को बढ़ाने के लिए प्रयास किए ज रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ट्वाय कथॉन 2021 को संबोधित किया।

पढ़ें :- First Kho Kho World Cup : भारत पहले खो खो वर्ल्ड कप की करेगा मेजबानी, KKFI ने आईओए के साथ की साझेदारी

देशभर के प्रतिभागी इस कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने जंक फूड के फायदे और नुकसान के बारे में भी जानकारी दी है। इस दौरान पीएम ने प्रतिभागियों से कुपोषण दूर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चे हेल्दी खाना खाने से बचते हैं। इस कारण बच्चे कुपोषण के शिकार हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में खेल के जरिए उन्हें सतर्क किया जा सकता है।

पढ़ें :- Team India Announced: जूनियर एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान; जानें- कौन करेगा कप्तानी और किसको मिला मौका

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि खेल के जरिए मानवीय मूल्यों को बल देना जरूरी है। इस कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य अभिनव खिलौनों और गेम्स के लिए नए विचारों को दुनिया में फैलाना है।

ट्वाय कथॉन का आयोजन शिक्षा मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय, एमएसएमई मंत्रालय, डीपीआईआईटी, कपड़ा मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा एआईसीटीई संयुक्त रूप से करता है। बता दें कि, पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर खुद ही जानकारी दी थी कि 24 जून को ट्वाय कथॉन को संबोधित करेंगे।

 

Advertisement