नई दिल्ली। ट्रैफिक आज हर शहर में परेशानी का सबब बना हुआ है। ऐसे में हम आप को ऐसी ऑटोमैटिक हैचबैक कारों के बारे में बतायेंगे जो बहुत ही शानदार है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रही हैं, और ये कारें आपके बजट में शामिल भी हो जायेगा। आज के लाइफस्टाइल में हर कुछ आसान होना चाहिए न कि परेशानी वाले। आज लोग ऐसी कारों की तलाश करते है जो न सिर्फ कॉम्पैक्ट हों, बल्कि हर चीज में चाहो ड्राइविंग को लेकर हो बस आसान होना चाहिये, लेकिन आज हम आप को आप के हिसाब के आसान सुविधाजनक ऑटोमैटिक हैचबैक कारों के बारे बतायेंगे। जिसे आप असानी से अपने दोस्तों के साथ बैठ कर चला सकतें हैं। और ड्राइविंग के मजे ले सकतें हैं। ट्रैफिक में भी कूल रह्रेगा। बताते चले कि आजकल 10 लाख रुपये से कम दामों में मार्केट के अंदर कई शानदार ऑप्शन मौजूद हैं। जो आपके ड्राइविंग को मजेदार व आरामदेय बना सकते हैं। और आप के बजट में फिट भी।
पढ़ें :- Bajaj Auto Pulsar Hattrick Offer : बजाज ऑटो ने सीमित अवधि के लिए छूट की घोषणा की, जानें किस मॉडल कितनी होगी बचत
Renault Kwid (रेनो क्विड)
आप को बता दें कि रेनो क्विड भारत में मिलने वाली सबसे सस्ती ऑटोमैटिक हैचबैक है। इसमें 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है, जो RXL(O) वेरिएंट से शुरू होता है। इसमें 1.0 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 68 bhp पावर और 92.5 Nm टॉर्क देता है। ‘ट्रैफिक असिस्ट’ फीचर के साथ इसका क्रीप मोड ट्रैफिक में कार चलाना बेहद आसान बनाता है। कंपनी का दावा है कि रेनो क्विड हैचबैक की माइलेज 22.3 किलोमीटर प्रति लीटर है, जो संतोषजनक मानी जा सकती है। अंदर से इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और फास्ट यूएसबी चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Suzuki S-Presso (एस-प्रेसो)
यह कार आप के बजट में सबसे बेहरीन रहेगी। मारुति सुजुकी की सबसे शानदार ऑटोमैटिक कार है। इसका AMT वेरिएंट VXi(O) ट्रिम से शुरू होता है। इसमें भी वही 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो Alto K10 में मिलता है। इसका AMT ट्रांसमिशन भी 5-स्पीड है। कंपनी का दावा है कि मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें डुअल एयरबैग्स, ABS-EBD, हिल होल्ड असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
Tata Tiago और Tiago NRG
टाटा टियागो में 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन XTA और XZA वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीं Tiago NRG में यह ट्रांसमिशन सिर्फ XZA ट्रिम में मिलता है। इन दोनों में 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 85 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों कार की जोड़ी ड्राइविंग के लिए बहुत ही बेहतरीन साबित हुई हैं।
Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी स्विफ्ट का चौथा जेनरेशन अब नए 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर K12E इंजन के साथ आता है। यह इंजन 81 bhp पावर और 112 Nm टॉर्क देता है। इसमें 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन VXi, VXi(O), ZXi और ZXi+ वेरिएंट्स में मिलता है। हालांकि नई स्विफ्ट का पावर पहले से थोड़ा कम हुआ है, लेकिन इसका ड्राइविंग एक्सपीरियंस शहर के ट्रैफिक के लिहाज से काफी स्मूद और एफिशिएंट है। इसका क्रीप फंक्शन ट्रैफिक में बहुत मदद करता है। अब आज ही ले आई इन कारों को और ड्राइविंग को बनाइये मजेदार आसान।