Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. झांसी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन के इंजन पर कूदा शख्स, ओवरहेड लाइन की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौत

झांसी में दर्दनाक हादसा, ट्रेन के इंजन पर कूदा शख्स, ओवरहेड लाइन की चपेट में आने से जिंदा जलकर मौत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

यूपी के झांसी से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां हजरत निजामुद्दीन से चलकर झांसी पहुंची गोवा एक्सप्रेस के इंजन के ऊपर अचानक एक शख्स कूद गया। प्लेटफार्म के टीनशेड पर चढ़कर शख्स ने इंजन पर छलांग लगा दी।

पढ़ें :- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नव दंपत्ति का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड कर हुई वसूली, सीएम योगी तक पहुंची शिकायत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इंजन पर गिरते ही शख्स ओवरहेड लाइन की चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। यह देख प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही आनन फानन में आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची।

इसके बाद ओएचई लाइन बंद करके शव को उतारा गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतक ट्रेन के इंजन पर क्यो और कैसे कूदा यह स्पष्ट नहीं हो सका। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए है।

हजरत निजामुद्दीन से चलकर गोवा जाने वाली ट्रेन 12780 गोवा एक्सप्रेस शुक्रवार दस बजकर चार मिनट पर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नं0 एक पर पहुंची। ट्रेन अभी प्लेटफार्म पर आकर रुकी ही थी कि एक युवक के ट्रेन के इंजन के ऊपर गिरने की आवाज आई। कोई कुछ समझ पाता तब तक युवक की ओवरहेड लाइन पर जिंदा जलने लगा।

हड़कंप मच गया। आनन फाननमें आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची। ओवरहेड लाइन को बंद कराया गया। इसके बाद सीढी की मदद से ट्रेन के इंजन के ऊपर चलकर युवक की आग को किसी प्रकार बुझाया गया और शव को नीचे उतारा गया।

पढ़ें :- इंडियन फिल्म एकेडमी के कार्यक्रम में शामिल हुए भजन सम्राट अनूप जलोटा और राज्य सूचना आयुक्त
Advertisement