Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Tragic accident: बरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत

Tragic accident: बरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, हादसे में दो लोगो की दर्दनाक मौत

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनियां थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। साथ ही तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है। आनन फानन में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

पढ़ें :- सारथी एसोसिएशन ने लखनऊ में आयोजित किया भव्य सांस्कृतिक समारोह,सूफी संगीत, लोकनृत्य और कॉमेडी की प्रस्तुतियों ने जीता दर्शकों का दिल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुभाषनगर क्षेत्र के पांच युवक कार से मंगलवार को दोपहर उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे थे।देवरनियां इलाके में कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए।

हादसे में साइकिल व्यापारी सुनील बजाज और गौरव की मौत हो गई।तीन युवक घायल हुए हैं। इनको निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें सुभाषनगर गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी हरप्रीत सिंह गोलू के पैर में फैक्चर हुआ है। उनके दोस्त अज्जी और प्रेम साहनी भी घायल हैं। देवरानियां थाना पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।

Advertisement