उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के देवरनियां थाना क्षेत्र में मंगलवार को बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। साथ ही तीन अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है। आनन फानन में घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
पढ़ें :- बरेली में लेखपाल की अपरहण के बाद हत्या: 18 दिनों से था लापता, नाले में मिला सड़ा गला शव
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सुभाषनगर क्षेत्र के पांच युवक कार से मंगलवार को दोपहर उत्तराखंड के नानकमत्ता गुरुद्वारा जा रहे थे।देवरनियां इलाके में कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में साइकिल व्यापारी सुनील बजाज और गौरव की मौत हो गई।तीन युवक घायल हुए हैं। इनको निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनमें सुभाषनगर गुरुद्वारा के मीडिया प्रभारी हरप्रीत सिंह गोलू के पैर में फैक्चर हुआ है। उनके दोस्त अज्जी और प्रेम साहनी भी घायल हैं। देवरानियां थाना पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है।