नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना का विमान मिग-21 बाइसन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता के शहीद हो गए हैं। वायुसेना का यह विमान बुधवार सुबह मध्य भारत के एक एयरबेस से प्रशिक्षण मिशन के लिए रवाना हुआ था।
पढ़ें :- IND vs AUS: क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे शमी? अब BCCI ने दिया बड़ा अपडेट
इस दौरान विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच का आदेश दिया है। वहीं, वायुसेना ने इस हादसे पर दुख जताया है। वायुसेना की तरफ से ट्वीट कर कहा गया है कि इस दुखद दुर्घटना में भारतीय वायुसेना ने अपने ग्रुप कैप्टन ए. गुप्ता को खो दिया।
भारतीय वायुसेना गहरी संवेदना व्यक्त करता है और दुख की इस घड़ी में परिवार के सदस्यों के साथ मजबूती से खड़ा है। दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।