Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Trains Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टिकट बुक कराने से पहले देखें ये लिस्ट, सितंबर माह में 58 ट्रेनें रहेंगी रद, 13 का बदला रूट

Trains Canceled : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! टिकट बुक कराने से पहले देखें ये लिस्ट, सितंबर माह में 58 ट्रेनें रहेंगी रद, 13 का बदला रूट

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा। नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट (New Delhi-Agra-Jhansi Rail Route)  के पलवल स्टेशन (Palwal Station) पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। जिससे इस रूट की 58 ट्रेनों का संचालन रद कर दिया गया है। इसके साथ ही 13 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन के साथ ही आठ ट्रेनें देरी से चलेंगी।

पढ़ें :- केंद्रीय मंत्री और यूपी भाजपा अध्यक्ष से डिप्टी सीएम केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक की हुई अहम मुलाकात

ऐसे में यदि आप सितंबर में नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेलवे रूट (New Delhi-Agra-Jhansi Rail Route)   पर किसी ट्रेन से यात्रा करना चाहते हैं तो बुकिंग से पहले ट्रेन के संचालन के बारे में जरूर चेक कर लें। इसके बाद ही ट्रेन में सफर के लिए बुकिंग करें या फिर स्टेशन से टिकट खरीदें। क्योंकि, कहीं ऐसा ना हो कि आप जिस ट्रेन में बुकिंग करें या टिकट खरीदें, वो ट्रेन रद कर दी गई हो।

एनसीआर रेलवे (NCR Railway) के आगरा मंडल की पीआरओ प्रशस्त्रि श्रीवास्तव (Agra Division’s PRO Prashastri Shrivastava) ने बताया कि नई दिल्ली-आगरा-झांसी रेल रूट (New Delhi-Agra-Jhansi Rail Route) पर पलवल से न्यू पृथला यार्ड के बीच रेल कनेक्टिविटी का कार्य होगा। इसके साथ ही पलवल स्टेशन (Palwal Station) पर नान- इंटरलॉकिंग का कार्य शुरू होने जा रहा है। जिससे आगामी सात से 12 सितंबर तक गतिमान एक्सप्रेस, छह से 18 सितंबर तक नई दिल्ली-ग्वालियर इंटरसिटी रद रहेगी।

इसके साथ ही 17 सितंबर को कमलापति भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत भी निरस्त रहेगी। इसके चलते 13 ट्रेनों के के रूट में बदलाव करने के साथ ही आठ ट्रेनें 30 मिनट की देरी से संचालित होंगी। आगरा कैंट से पलवल के मध्य चलने वाली मेमू को 29 अगस्त से ही रद कर दी गई है। कैंट-पलवल मेमू अब 17 सितंबर तक रद रहेगी।

इनका बदला रूट

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने अब्बास अंसारी को गैंगस्टर मामले में दी बेल, पलटा इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

मां वैष्णो देवी कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस

ऋषिकेश-झांसी एक्सप्रेस

चंडीगढ़-मदुरै एक्सप्रेस

एर्नाकुलम- निजामुद्दीन एक्सप्रेस

ये ट्रेनें देरी से चलेंगी

पढ़ें :- सीएम योगी ने पैरेंट्स से की अपील, बोले-'छोटे बच्चों को न दें स्मार्ट फोन, वरना चला जाएगा डिप्रेशन में '

निजामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस

नई दिल्ली-हैदराबाद एक्सप्रेस

निजामुद्दीन-हुब्बली एक्सप्रेस

निजामुद्दीन-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस

निजामुद्दीन-भुसावल एक्सप्रेस

ये ट्रेनें रहेंगी रद

पढ़ें :- RedMagic 11 Air का डिज़ाइन और कलर वेरिएंट आधिकारिक तौर पर सामने आए, कई फीचर्स का भी खुलासा

छह से 17 सितंबर तक कोटा-निजामुद्दीन एक्सप्रेस अप और डाउन रद रहेगी।

छह से 17 सितंबर तक नई दिल्ली-कोसीकला मेमू अप और डाउन रद रहेगी।

पांच से 16 सितंबर तक जबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी।

तीन सितंबर से 15 सितंबर तक छत्रपति शिवाजी टर्मिनल-अमृतसर एक्सप्रेस रद रहेगी।

छह से 17 सितंबर तक निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।

छह सिंतबर से 18 सितंबर तक अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल एक्सप्रेस रद रहेगी।

सात सितंबर से 14 सितंबर तक निजामुद्दीन-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस रद रहेगी।

पढ़ें :- 2026 TATA Punch Facelift तगड़े फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च; बुकिंग आज से शुरू

छह सितंबर से से 17 सितंबर तक झांसी-नई दिल्ली एक्सप्रेस अप और डाउन रद रहेगी।

पांच सितंबर से 16 सितंबर तक खुजराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस रद रहेगी।

छह सितंबर से 17 सितंबर कुरुक्षेत्र-खुजराहो एक्सप्रेस रद रहेगी।

आठ, दस, 15 और 17 सितंबर को भूसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी।

चार सितंबर से 19 सितंबर तक कैंट-होशियारपुर एक्सप्रेस रद रहेगी।

छह, आठ, 13 और 15 सितंबर को निजामुद्दीन-भूसावल एक्सप्रेस रद रहेगी।

पांच सितंबर से 18 सितंबर तक होशियारपुर-कैंट एक्सप्रेस रद रहेगी।

छह, आठ, 13 और 15 सितंबर तक इंदौर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद रहेगी।

 

Advertisement