सावन का महिना शुरु होने अब बस कुछ दिन ही बचे हैं। इस पूरे माह लोग भगवान शिव की पूजा अराधना व्रत उपवास करते है।वहीं सुहागन महिलाएं सावन के माह में सोलह श्रृंगार करती है। हरे रंग की साड़ी , हरी चूड़ियां हाथो में मेंहदी पैरों में आलता लगाती है। आज हम आपको हरी साड़ी के साथ ब्राउज की लेटेस्ट और ट्रेंडी कलर मैचिंग बताने जा रहे है।जो आपको डिफरेंट और स्मार्ट लुक देगा। जो आपको खुबसूरत और फैशनेबल बना सकता है।
पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
आमतौर पर साड़ी के साथ मैचिंग के ब्लाउज आते हैं। लेकिन अगर आप लुक को थोड़ा सा इंट्रेस्टिंग बनाना चाहती हैं। या फिर किसी पुरानी ग्रीन कलर की साड़ी को पहनना चाह रही हैं तो उसे इन रंगों के ब्लाउज के साथ मिक्स एंड मैच करें।
डार्क ग्रीन कलर के साथ पिंक कलर का कॉम्बिनेशन फिट बैठता है। तो अगर आपके पास प्लेन डार्क ग्रीन कलर की साड़ी है तो साथ में गुलाबी रंग के ब्लाउज को मैच कर पहन सकती हैं। ये अट्रैक्टिव लुक देगा।
ग्रीन कलर की साड़ी के साथ आप नीले रंग के कलर को मैच कर सकते हैं। डार्क ब्लू से मिलते जुलते कलर ग्रीन कलर के साथ खूबसूरत लगते हैं। साथ ही पिकॉक कलर बनाते हैंअगर आपकी ग्रीन साड़ी के साथ किसी भी कलर के ब्लाउज फिट नहीं बैठ रहे हैं तो आप गोल्डन का लाइट शेड या गोल्डन कलर मैच करवा सकती हैं।
कुछ ग्रीन कलर के साथ लाइट और डार्क का कॉम्बिनेशन भी अच्छा लगता है। तो अपनी साड़ी के साथ अपोजिट कलर के इन ब्लाउज को पहनकर सावन में अट्रैक्टिव और खूबसूरत लुक पाया जा सकता है।