Tribute Paid to Terrorist Shakeel in Pakistan: पाकिस्तान हमेशा से भारत में आतंक फैलाने वाले दहशतगर्दों का हमदर्द रहा है और उन्हें पनाह देता रहा है। उसका यह चेहरा अब दुनिया के सामने आने लगा है। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एनकाउंटर में मारे गए आतंकी शकील को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में श्रद्धांजलि दी गई, इस दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और सेना के अधिकारी भी मौजूद रहे।
पढ़ें :- पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के पैर की हड्डी टूटी, चढ़ा प्लास्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकी शकील पर भारतीय सुरक्षा बलों पर कई जानलेवा हमलों में शामिल होने का आरोप था। पाकिस्तान ने उसे जम्मू क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को फिर से एक्टिव करने के लिए भेजा था। आतंकवादी संगठन पीएएफएफ (People’s Anti-Fascist Front) ने शकील को अपना कैडर बताया था। भारत के सुरक्षा बलों ने रियासी जिले में 5 सितंबर को एक मुठभेड़ में आतंकी शकील को ढेर कर दिया था। वहीं, अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें आतंकी शकील को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में श्रद्धांजलि दी गई।
बताया जा रहा है कि आतंकी शकील की श्रद्धांजलि सभा में आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे, जिन्होंने खुले तौर पर AK-47 लहराते हुए आतंकवादियों के साथ मंच साझा किया। इसके साथ ही आतंकवाद का समर्थन करने वाले पाकिस्तान का असली चेहरा एक बार फिर सबके सामने आ गया है।