Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Tricks to keep Radish Fresh: मूली को कई दिनों तक रखना है ताजा, तो फॉलो करें ये ट्रिक, नहीं पड़ेगी मुलायम

Tricks to keep Radish Fresh: मूली को कई दिनों तक रखना है ताजा, तो फॉलो करें ये ट्रिक, नहीं पड़ेगी मुलायम

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Image Source Google

Tricks to keep Radish Fresh:  मूली पेट के लिए फायदेमंद होती है। इसलिए अधिकतर लोग इसका डेली सेवन करते है। मूली का इस्तेमाल सलाद में खासतौर किया जाता है। कुछ लोग मूली के पराठे भी पसंद करते है। कुछ लोग सब्जियां और मूली (Radish) आदि इस तरह से खरीदते है ताकि कई दिनों तक चल जाए। मूली को स्टोर करने में अक्सर मूली मुलायम पड़ जाती है और उसका स्वाद भी बदल जाता है। आज हम आपको कुछ ट्रिक बताने जा रहे हैं जिन्हे फॉलो करके आप मूली को कई दिनों तक ताजा रख सकते है।

पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद

Image Source Google

मूली (Radish)  को बाकी सब्जियों के साथ रखने से बचे।कुछ सब्जियां एथिलीन गैस निकालती है, जिससे मूली जल्दी खराब हो सकती है। इसके अलावा कुछ सब्जियों में साइट्रिक एसिड होता है, जिसका असर भी मूली को जल्दी खराब कर सकता है। इसलिए इसे लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए दूसरी सब्जियों से दूर रखें।

Image Source Google

मूली (Radish)  को अगर ताजा बनाए रखना है तो मूली के पत्तों तो तोड़ कर या हटा कर न रखे। मूली में लगे हरे पत्ते इसे लंबे समय तक ताजा बनाए रखता है। अगर मूली की कुछ पत्ते पीले पड़ गए हो तो उन्हें काट देना चाहिए।
मूली और उसमें लगी हरे पत्तों को ताजा रखने के लिए उसमें डेली पानी डाले।

पढ़ें :- VIDEO: महाकुंभ में पहुंची सबसे खूबसूरत साध्वी, पत्रकार ने कहा- इतनी सुंदर होने के बावजूद क्यों चुना संन्यास का जीवन?

मूली (Radish)  को ताजा बनाए रखने के लिए पत्ते हटाकर फिर मूली को पानी से भरे बाउल में रखे।
ध्यान रहे मूली को कभी काट कर न रखें।मूली को काट कर रखने से जल्दी खराब हो सकती है।

Advertisement