Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. TRS और मुख्यमंत्री ने BJP की बी-टीम का काम किया…तेलंगाना पहुंचे राहुल गांधी ने साधा निशाना

TRS और मुख्यमंत्री ने BJP की बी-टीम का काम किया…तेलंगाना पहुंचे राहुल गांधी ने साधा निशाना

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने रविवार को तेलंगाना के खम्मम में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने सत्तारूढ़ पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, तेलंगाना गरीबों, किसानों और मजदूरों का सपना था। जिसे टीआरएस ने कुचलने का काम किया और फिर अपना नाम भी बदल दिया। अब टीआरएस (TRS) का नया नाम है बीआरएस यानी बीजेपी रिश्तेदार समिति। साथ ही कहा कि, तेलंगाना के सीएम सोचते हैं कि वे तेलंगाना के राजा हैं। जो जमीन इंदिरा अम्मा और कांग्रेस ने दलितों, आदिवासियों और गरीबों को दी थी, उसे टीआरएस वापस ले रही है। लेकिन ये जमीन और आपका हक कांग्रेस आपको वापस करेगी।

पढ़ें :- JMM सरकार के साथ झारखंड में घुसपैठियों का भी समय समाप्त होगा : अमित शाह

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि, भ्रष्टाचार में तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कोई कमी नहीं छोड़ी। कालेश्वरम प्रोजेक्ट में उन्होंने 1 लाख करोड़ रुपए छीने। आरोप लगाया कि, भारत जोड़ो यात्रा में आपने मुझे बताया था कि सीएम किस प्रकार से धरणी पोर्टल से आपकी जमीन छीन रहे हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने किसानों, दलितों, युवाओं, आदिवासियों…सबसे धन छीना है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, संसद में कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ खड़ी रही, लेकिन टीआरएस और तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बीजेपी की बी-टीम का काम किया। जब हमने किसान बिल का मुद्दा उठाया तो संसद में टीआरएस ने बीजेपी की पूरी मदद की। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी जो चाहते हैं आपके सीएम कर देते हैं, क्योंकि नरेंद्र मोदी के हाथ में तेलंगाना के मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल है।

Advertisement