पढ़ें :- Hero Vida Dirt.E K3 E Bike : हीरो विदा डर्ट.ई K3 इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च हुई , जानें सेफ्टी फीचर्स और सस्पेंशन सेटिंग
रोज गार्डन में आयोजित ‘मेक अमेरिका वेल्थी अगेन’ कार्यक्रम में फिर से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी फर्स्ट पर जोर दिया।
यह 25% का ऑटो टैरिफ़ सभी वाहनों पर लगेगा, जो अमेरिका के बाहर बने हैं। यानी यूरोप, जापान, दक्षिण कोरिया, चीन या किसी अन्य देश से आए वाहनों को 25 प्रतिशत शुल्क चुकाना होगा। वहीं यदि कार्य अमेरिका में असेंबल की गई है, लेकिन उनके कलपुर्जे विदेश से आए हो तो उन्हें इस टैरिफ से मुक्ति मिलेगी।
यानी ऐसी कंपनियां जो अमेरिका में उत्पादन सुविधा रखती है, जैसे टोयोटा, बीएमडब्ल्यू, होंडा आदि, तो उन्हें टैरिफ से राहत मिलेगी।
USMCA एग्रीमेंट के तहत राहत
अगर कोई वाहन अमेरिका-मैक्सिको-कनाडा व्यापार समझौते (USMCA) के नियमों के तहत आयात किया जाता है, तो उस पर केवल गैर-अमेरिकी हिस्सों के लिए ही 25% शुल्क देना होगा। इससे इन देशों से आने वाली गाड़ियों पर कुछ राहत मिल सकती है। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है, क्योंकि यह टैरिफ सीधे उपभोक्ताओं और निर्माताओं पर असर डाल सकते हैं।
पढ़ें :- Harley Davidson X440T : हार्ले डेविडसन X440T लॉन्च , जानें लुक और अपग्रेड फीचर्स
ट्रंप प्रशासन का कहना है कि इस Auto Tariff से उन्हें सालाना 100 अरब डॉलर का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा। जिसका इस्तेमाल वे घरेलू बुनियादी ढांचे और उद्योगों में करेंगे। हालांकि से अमेरिकी उपभोक्ताओं के लिए विदेशी कारों की कीमत में वृद्धि हो जाएगी। इसके अलावा ट्राम प्रशासन का यह भी दावा है कि उनकी नीति से अमेरिकी ऑटो उद्योग में नौकरियां बढ़ेगी। जिससे कई अमेरिकंस को नौकरियां मिलेगी।