Trump on X: यूएस के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) लगभग ढाई साल बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वापसी की है, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था। एक्स पर वापसी करते ही ट्रंप ने मगशॉट (Mugshot) यानी जेल से जारी की गई तस्वीर को शेयर किया है। इससे पहले आखिरी बार ट्रंप ने 8 जनवरी 2021 को ट्वीट किया था, जिसके बाद उनके एक्स (ट्विटर) अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया था।
पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप पर जनवरी 2021 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये लोगों को यूएस कैपिटल पर हमले के लिए भड़काने का आरोप लगे थे। जिसके बाद उनके एक्स (पहले ट्विटर), फेसबुक, यूट्यूब, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शामिल थे। एक्स पर प्रतिबंध के बाद ट्रंप ने अपना खुद का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल शुरू किया था। हालांकि पिछले साल एक्स के नए मालिक एलन मस्क ने ट्रंप पर लगा बैन हटा दिया था, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप इस प्लेटफॉर्म पर वापसी नहीं की थी।
https://t.co/MlIKklPSJT pic.twitter.com/Mcbf2xozsY
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 25, 2023
पढ़ें :- भारत में iQOO 13 का लॉन्च, मिल रहे ये खास फीचर
अब ट्रंप ने वापसी के साथ जो ट्वीट किया है, उस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इस ट्वीट को अब तक (खबर लिखने तक) 67 हजार लोग रीट्वीट कर चुके हैं। इससे पहले ट्रंप के अकाउंट पर जो पोस्ट किया था, वह आठ जनवरी 2021 का था। इसमें उन्होंने लिखा था, “उन सभी के लिए जिन्होंने पूछा है, क्या मैं 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाऊंगा।”