Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार साबित हुआ अमंगलकारी, एक झटके में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

भारतीय शेयर बाजार के लिए मंगलवार साबित हुआ अमंगलकारी, एक झटके में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये स्वाहा

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) के लिए मंगलवार का दिन अमंगलकारी साबित हुआ। मार्केट के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी ने कारोबार की शुरुआत तो जोरदार तेजी के साथ की, लेकिन बाजार बंद होते-होते ये शुरुआती तेजी बड़ी गिरावट में तब्दील हो गई। जहां एक ओर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange) का 30 शेयरों वाला Sensex 820 अंक की गिरावट लेकर बंद हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का Nifty भी 300 अंक फिसल गया। इसी बीच HDFC Bank, Tata Motors, Adani Port समेत कई दिग्गज कंपनियों के शेयर धराशायी हुए। इस बड़ी गिरावट के साथ ही BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 लाख करोड़ रुपये से घट गया।

पढ़ें :- Cyber ​​Fraud : नंद गोपाल गुप्ता नंदी के अकाउंटेंट से 2 करोड़ 8 लाख रुपये की साइबर ठगी, मंत्री के बेटे का फोटो लगाकर किया ये मैसेज, जानें मामला

सेंसेक्स 820 अंक फिसला

शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को जोरदार तेजी के साथ हुई. ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद BSE Sensex ने 290 अंकों से ज्यादा की छलांग लगा दी और लेकिन अचानक से ही बाजार की ये तेजी बड़ी गिरावट में तब्दील होती चली गई। दोपहर 12 बजे तक बीएसई का इंडेक्स 500 अंक, तो वहीं मार्केट क्लोज होते-होते Sensex 820 अंक या 1.03 फीसदी की तगड़ी गिरावट लेकर 78,675.18 के लेवल पर बंद हुआ।

निफ्टी में 257 अंकों की बड़ी गिरावट

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के Nifty इंडेक्स की बात करें, तो इसका हाल भी सेंसेक्स जैसा ही रहा। तेज शुरुआत के बाद इस इंडेक्स में भी गिरावट आती चली गई और कारोबार के दौरान निफ्टी-50 ने करीब 300 अंक से ज्यादा फिसलते हुए 23,839.15 का स्तर छू लिया। हालांकि गिरावट की रफ्तार मार्केट बंद होते-होते कुछ धीमी जरूर हुआ, लेकिन इसके बावजूद भी NSE Nifty 257.85 अंकों या 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 23,883.45 के लेवल पर क्लोज हुआ।

पढ़ें :- Stock Market Crash : शेयर बाजार में आए भूचाल से Sensex-Nifty धड़ाम, अडानी-अंबानी के शेयर गोता लगाते दिखे

ये 10 बड़े शेयर बने बाजार के ‘विलेन’

अब बात कर लेते हुए धुआंधार तेजी से अचानक बाजार में गिरावट में अहम रोल निभाने वाले दिग्गज कंपनियों के शेयरों के बारे में, तो BSE की 30 में से 24 कंपनियों के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इन लार्जकैप कंपनियों में NTPC Share 3.06%, HDFC Bank Share 2.73%, Asian Paints Share 2.65%, SBI Share 2.52% और Tata Motors Share 2.46% फिसलकर क्लोज हुआ। अन्य बड़ी कंपनियों में JSW Steel Share (2.28%), Maruti Share (2.27%), PowerGrid Share (2.12%), Adani Ports Share (2.02%) और Bajaj Finance Share (1.98%) की गिरावट के साथ क्लोज हुआ।

मिडकैप और स्मॉलकैप में ये शेयर बिखरे

लार्ज कैप में धराशायी होने वाले अन्य शेयरों में नेस्ले, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, एचयूएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा स्टील, टाइटन, टीसीएस, भारतीय एयरटेल, एचसीएल और इंडसइंड बैंक के स्टॉक्स भी शामिल रहे। वहीं बात करें मिडकैप कैटेगरी में शामिल कंपनियों के बारे में, तो Whirlpool Share 7.33%, Relaxo Share 5.95%, Suzlon Share 4.44%, BHEL Share 3.78% और Paytm Share 3.71% गिरकर बंद हुआ। स्मॉलकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में BASF Share 14.83% फिसला, तो वहीं Globusspr Share में 12.79% की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा ITI Ltd Share भी बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ, ये स्टॉक 9.85% फिसलकर 295.15 रुपये पर क्लोज हुआ। दूसरी ओर IIFL Securities Share और Bajaj Consumer Share 8.16% की गिरावट के साथ बंद हुआ।

पढ़ें :- अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में चला 'ट्रंप' कार्ड, तो Sensex-Nifty ने लगाई लंबी छलांग, ये 10 शेयर बने रॉकेट
Advertisement