Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Tulsi Summer Care : गर्मियों में तुलसी को कैसे सूखने से ऐसे बचाएं,बनी रहेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

Tulsi Summer Care : गर्मियों में तुलसी को कैसे सूखने से ऐसे बचाएं,बनी रहेगी लक्ष्मी-नारायण की कृपा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Tulsi Summer Care : सनातन धर्म में तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र माना जाता है। भारत में हर घर में तुलसी का पौधा होता है। माताएं ,बहनें आंगन की तुलसी की पूजा करती है। धूप, दीप, जल अर्पण करती है। देखभाल करने से तुलसी वर्ष हरी भरी रहती है। तुलसी का पौधा  सूखना अशुभ माना जाता है। तुलसी भविष्य में होने वाली घटनाओं का संकेत दे सकती है।आइये जानते है तुलसी को कैसे सूखने से बचाएं।

पढ़ें :- 20 नवम्बर 2024 का राशिफल: इस राशि के लोग आज शुरू कर सकते हैं नए कार्य 

1.तेज धूप और गर्मी में तुलसी का पौधा सूख जाता है। गर्मी में इस पौधे को बचाने के लिए पौधे के ऊपर लाल रंग की चुनरी डाल दें। इससे तुलसी के पौधे पर सीधी धूप नहीं लगती है। सर्वोत्तम तो ये है कि फिर तुलसी के पौधे का स्थान परिवर्तन कर दें। जहां कुछ देर के लिए छांव भी रहती हो। वहां रख दें।

2.तुलसी के पौधे पर जब मंजरी आए तो उसे लगा न रहने दें। इसे श्री हरि के चरणों में अर्पित कर दें. इससे तुलसी तेजी से बढ़ेगी

3.थोड़ा सा कच्चा दूध मिलाकर सींचने से तुलसी के पौधों में नमी बनी रहती है। तुलसी सूखने लगे तो सबसे पहले उसपर लगी मंजरी तुरंत हटा देना चाहिए।

पढ़ें :- मंगलवार को करते हैं भगवान हनुमान जी की पूजा और व्रत, तो जरुर पता होनी चाहिए ये बातें
Advertisement