Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामलें में गिरफ़्तार शीजान को मिली जमानत

Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामलें में गिरफ़्तार शीजान को मिली जमानत

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Tunisha Sharma Suicide Case: 21 साल की टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) ने अपने शो ‘अली बाबा’ (Ali Baba Show) के सेट पर 24 दिसंबर 2022 को फांसी लगाकर जान दे दी थी. उनके सुसाइड का आरोप उनके एक्स बॉयफ्रेंड और को-स्टार शीजान खान (Sheezan Khan) पर लगा था.

पढ़ें :- Kapoor Family New year party: न्यू ईयर पार्टी में मम्मी के संग नहीं दिखी राह, देखें पार्टी की इनसाइड तस्वीरें

शीजान के खिलाफ एक्ट्रेस की मां ने शिकायत दर्ज कराई और फिर उन्हें 25 दिसंबर को अरेस्ट कर लिया गया था. अब आखिरकार उन्हें जमानत मिल गई है. तुनिषा शर्मा सुसाइड केस (Tunisha Sharma Suicide Case) में मुख्य आरोपी शीजान खान को आज यानी 5 मार्च 2023 को रिहा ठाणे सेंट्रल जेल से रिहा हो गए हैं.

उन्हें लेने के लिए उनकी बहनें फलक नाज (Falaq Naazz) और शफक नाज (Shafaq Naaz) आईं. भाई को जेल से घर ले जाते हुए दोनों बहनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी गई. शीजान पिछले 70 दिनों से जेल में बंद थे. बीते दिन ही उनकी जमानत याचिका को स्वीकार किया गया था.

पढ़ें :- Urmila Kothare एक्सीडेंट मामले में आया बड़ा अपडेट, पुलिस ने ड्राइवर को किया अरेस्ट
Advertisement