Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Krystle Dsouza: वर्कआउट करते समय टीवी एक्ट्रेस को लगी गंभीर चोट, फोटोज शेयर कर बताया हाल

Krystle Dsouza: वर्कआउट करते समय टीवी एक्ट्रेस को लगी गंभीर चोट, फोटोज शेयर कर बताया हाल

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Krystle Dsouza : ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ जैसे फेमस सीरियल में नजर आ चुकीं क्रिस्टल डिसूजा (Krystal D’Souza) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। उन्हें जिम में वर्कआउट करते समय चोट लग गई। घुटने में तेज दर्द होने पर उन्हें फौरन क्लिनिक ले जाया गया, जहां से उन्होंने अपनी फोटोज शेयर कर हेल्थ अपडेट (Health Update) दिया है, जो वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका

साल 2007 में ‘कहें ना कहें’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने वाली Krystle Dsouza के साथ ये घटना 20 अप्रैल को हुई। हर दिन की तरह वो रविवार को भी जिम में वर्कआउट करने गई थीं। अचानक उन्हें घुटने में तकलीफ हुई। इसके बाद तेज दर्द होने लगा।

क्रिस्टल ने टाइम्स नाऊ/टेली टॉक इंडिया से कहा, ‘जिम में वर्कआउट करते समय मेरे घुटने में इंजरी हो गई।’ इस शिकायत के तुरंत बाद उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट देने के लिए क्लिनिक ले जाया गया।

अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। उन्होंने बताया कि पहले से कुछ आराम मिला है। उन्होंने अपने पोस्ट में ये भी बताया कि उन्हें दवाई खाने से नफरत है। पर इस वक्त खानी पड़ रही है।

पढ़ें :- रैम्प से रील तक: प्रीत दत्ता की नई उड़ान, मॉडलिंग के शिखर से अभिनय की राह पर
Advertisement