Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter :  शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया जुपिटर ,  जानें कीमत और कलर

TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter :  शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ नया जुपिटर ,  जानें कीमत और कलर

By अनूप कुमार 
Updated Date

TVS Jupiter 125 DT SXC Scooter : टीवीएस मोटर कंपनी ने जुपिटर 125 स्कूटर के लिए एक नया वेरिएंट Jupiter 125 DT SXC लॉन्च किया है। इसके साथ ही जुपिटर के कुल वेरिएंट की संख्या चार हो गई है। कीमत की बात करें तों डुअल टोन स्मार्टएक्सोनेक्ट वेरिएंट नाम के इस नए वेरिएंट की कीमत रु.89,000 (एक्स-शोरूम) है और यह जुपिटर 125 के डिस्क और स्मार्टएक्सोनेक्ट वैरिएंट के बीच में आती है। कलर कीबात करें तो नया वेरिएंट मुख्य रूप से स्कूटर के लिए दो नए रंग विकल्प पेश करता है।  जिसमें आइवरी ब्राउन और आइवरी ग्रे कलर शामिल है।

पढ़ें :- Scorpio N facelift features :  स्कॉर्पियो N के प्रीमियम अवतार में मिलेंगे जबरदस्त अपग्रेडेड फीचर , जानें कॉस्मेटिक बदलाव और न्यू लुक

फॉलो-मी-होम फ़ंक्शन
इसके अलावा, स्कूटर कुछ नए फीचर्स के साथ भी आता है। इस नए वेरिएंट में कुछ ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है। नए वेरिएंट कॉस्मेटिक अपग्रेड्स दिए गए हैं।  इसके अलावा, स्कूटर के इस वैरिएंट में रियर रिफ्लेक्टर और पिलियन बैकरेस्ट भी दिया गया है। दूसरा नया फीचर एक नया फुली डिजिटल एलसीडी क्लस्टर है जो कॉल और एसएमएस अलर्ट, और रियल-टाइम और औसत ईंधन दक्षता के आंकड़े प्रदर्शित करता है। इसके अलावा, वैरिएंट में पेश किये गए फीचर्स की सूची में एक एलईडी हेडलाइट और एक फॉलो-मी-होम फ़ंक्शन शामिल है।

पावरट्रेन
पावरट्रेन की बात करें तो जुपिटर 125 में 125 सीसी का इंजन दिया गया है। इस वेरिएंट में इंजन को टीवीएस की ‘iGo Assist’ तकनीक के साथ पेश किया गया है। बिना आईगो असिस्ट के इंजन की पावर 8 बीएचपी और 10.5 एनएम है, जबकि आईगो असिस्ट के साथ इंजन 8.44 बीएचपी और 11.1 एनएम का टॉर्क बनाता है। स्कूटर में मैकेनिकल मोर्चे पर भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

 

पढ़ें :- Tata Punch Facelift :  टेस्टिंग के दौरान दिखा टाटा पंच फेसलिफ्ट का नया लुक ,  जानें बदलाव और कीमत
Advertisement