Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. राहुल गांधी के अकाउंट से ट्विटर ने ग्रे टिक हटाया, जानें क्या है पूरा मामला?

राहुल गांधी के अकाउंट से ट्विटर ने ग्रे टिक हटाया, जानें क्या है पूरा मामला?

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के ट्वीटर एकाउंट से सत्यापित ग्रे टिक हटा दिया (Twitter Removed Gray Tick) गया है। इसकी वजह क्या है? इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। फिलहाल यूजर्स को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एकाउंट पर सत्यापित ग्रे टिक (Verified Gray Tick)न होने से भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।

पढ़ें :- पीएम मोदी के 'एक हैं तो सेफ हैं' वाले बयान पर राहुल गांधी का तंज, फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मन की बात जुबान पर आई

दरअसल, ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने 12 अप्रैल को ही ऐलान कर दिया था कि 20 अप्रैल से सभी लेगेसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिए जाएंगे। अब उन्हें ही यह सुविधा मिलेगी, जो ब्लू टिक के लिए पैसे खर्च कर मंथली प्लान लेंगे. इसके बाद 20 अप्रैल की रात 12 बजते ही सभी लेगेसी अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया। भारतीय सियासत के बड़े नाम कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और UP की पूर्व सीएम मायावती के ट्विटर अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है।

पहले क्या थी ट्विटर की पॉलिसी?
ट्विटर पहले राजनेताओं, अभिनेताओं, पत्रकारों समेत मशहूर हस्तियों के अकाउंट्स पर ब्लू टिक देता था। इसके लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता था, लेकिन एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं।

क्या है ब्लू टिक पेड सर्विस?
दरअसल, ट्विटर ने पेड ब्लू टिक सर्विस शुरू की है। शुरुआत में इसे अमेरिका, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया। इसके बाद भारत में भी इसकी शुरुआत हुई। इसके तहत जो लोग इस सर्विस के लिए भुगतान करेंगे, वे ही अपने अकाउंट्स पर ब्लू टिक ले सकेंगे।

 

पढ़ें :- आम लोग कब safe होंगे, मोदी जी? रेलवे कर्मी की मौत पर राहुल गांंधी ने सरकार को घेरा
Advertisement