Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. जज के सामने पलटे राजा रघुवंशी हत्याकांड के दो आरोपी, कबूला नहीं अपना गुनाह

जज के सामने पलटे राजा रघुवंशी हत्याकांड के दो आरोपी, कबूला नहीं अपना गुनाह

By Abhimanyu 
Updated Date

Raja Raghuvanshi Murder Case Row: मेघालय पुलिस इस समय चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपियों को उनके गुनाहों की सजा दिलाने की कोशिश में जुटी है। इस मामले में राजा की पत्नी सोनम और उसके राज कुशवाहा समेत तीन लोग आरोपी हैं। जिन्होंने साजिश के तहत शिलॉन्ग में राजा की हत्या की और फिर सबूत भी मिटाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करने वाले दो आरोपी जज के सामने पलट गए हैं।

पढ़ें :- World Book of Records London में अब नीतीश कुमार का बजा डंका, भारतीय लोकतांत्रिक इतिहास में दर्ज की एक अद्वितीय उपलब्धि

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजा रघुवंशी हत्याकांड के दो आरोपियों ने अपने पहले के कबूलनामे को वापस ले लिया और मजिस्ट्रेट के सामने चुप्पी साध ली। मेघालय पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में पांच लोग शामिल थे, जिनमें से दो आरोपियों आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने गुरुवार को मजिस्ट्रेट के सामने कोई बयान देने से इनकार कर दिया। शिलॉन्ग सिटी के पुलिस अधीक्षक और इस मामले में गठित SIT के प्रमुख हर्बर्ट खरकोंगोर ने कहा कि दोनों आरोपियों ने चुप्पी साध ली और कोई बयान नहीं दिया।

शिलॉन्ग सिटी के पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘हमने पांच में से दो आरोपियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया था। उन्होंने कोई बयान देने से मना कर दिया। लेकिन हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। हम फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (FSL) की रिपोर्ट का भी इंतजार कर रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वे कबूलनामा न दें, यह उनका हक है। लेकिन हमारे पास ठोस सबूत हैं, जो इस मामले में बहुत अहम हैं। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने पहले दावा किया था कि सभी आरोपियों ने इस अपराध को कबूल किया था। लेकिन, आकाश और आनंद के बयान वापस लेने से जांच में नया मोड़ आ गया है।

Advertisement