मध्यप्रदेश के सीहोर में बोरवेल (Borewell) में गिरी ढाई साल की मासूम बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू चल रहा है। बच्ची को पाईप के जरिए ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। बच्ची करीब सौ फीट गहराई में फंसी हुई है। बच्ची को बचाने के लिए रेस्क्यू (Rescue) में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और प्रशासन जुटा हुआ है।
पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश
दरअसल ढाई साल की सृष्टि खेलते खेलते बोरवेल (Borewell) में जा गिरी। तब वह बीस फीट की गहराई में फंसी थी। लेकिन खिसकते खिसकते वह सौ फीट में पहुंच गई। सेना के जवानों ने मासूम बच्ची को बचाने के लिए बोरवेल (Borewell) में रॉड डाल कर निकालने की कोशिश की थी।
इसकी मदद से मासूम बच्ची को 10 फीट तक निकाल लिया गया था लेकिन अचानक कपड़े फट जाने की वजह से वह फिसल कर नीचे चली गई। जिस इलाके में बच्ची बोरवेल (Borewell) में फंसी है वह पथरीला इलाका माना जाता है।
यही वजह है कि रेस्क्यू टीम को बच्ची तक पहुंचने में वक्त लग रहा है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम मौजूद है। बोरवेल (Borewell) से बच्ची को निकालने के लिए रोबोट से रेस्क्यू (Rescue) करने का प्रयास किया जा रहा है।
वहीं एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि बच्ची पहले 20 फीट की गहराई में फंसी थी लेकिन बचाव कार्य में लगी मशीन के कंपन की वजह से औप नीचे खिसक कर सौ फीट पहुंच गई। मुख्यमंत्री और अधिकारियों की टीम बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं। फिलहाल प्रयासों और दुआओं का दौर जारी हैं।