नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से लगातार मोदी सरकार को घेरा जा रहा है। संसद में भी इसको लेकर हंगामा जारी है। वहीं, अब विपक्ष के दो सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है। ऐसे में सदन से विपक्ष के 143 सांसदों को सस्पेंड किया जा चुका है। बुधवार सदन की अवमानना के मामले में स्पीकर ने दो विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और ए एम आरिफ को संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया।
पढ़ें :- असम विधानसभा में अब नहीं मिलेगा जुमे की नमाज के लिए 2 घंटे का ब्रेक, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा फैसला
बता दें कि, संसद के शीतकालीन सत्र में आज फिर विपक्ष के सांसदों पर कार्रवाई हुई है। लोकसभा से आज फिर दो सांसदों को सस्पेंड किया गया है। इससे पहले मंगलवार को लोकसभा से विपक्ष के 49 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं, सोमवार को लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को सस्पेंड किया गया था। इसके साथ ही इससे पहले 14 सांसदों को निलंबित किया गया था। अभी तक संसद के दोनों सदनों से 143 सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया है।
वहीं, सासंदों के निलंबन को लेकर विपक्षी सांसद संसद परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं। परिसर में मौजूद गांधी प्रतिमा के सामने विपक्षी सांसदों का प्रदर्शन जारी है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई विपक्षी सांसद प्रदर्शन में मौजूद हैं।