Uddhav government crisis: महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। कहा जा रहा है कि जल्द ही वहां पर महाविकास अघाड़ी सरकार गिर जाएगी। कई प्रयासों के भी बागी विधायकों ने अभी तक उद्धव ठाकरे से संपर्क नहीं किया है। उन्होंने बुधवार शाम फेसबुक लाइव आकर भावुक अपील भी की थी लेकिन बागी विधायकों पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है।
पढ़ें :- RS प्रमुख, बोले-संविधान हमारी स्वतंत्रता का प्रतीक नहीं, राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत का ये बयान देशद्रोह और संविधान का अपमान
इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत का बयान आया है। संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि, ‘विचार-विमर्श मार्ग प्रशस्त कर सकता है। चर्चा हो सकती है और घर के दरवाजे खुले हुए हैं। आइए गुलामी के बजाय स्वाभिमान से फैसला करें। जय महाराष्ट्र।’ संजय राउत ने बागी विधायकों से ये अपील की है। इससे पहले भी उन्होंने कहा था कि, विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए।
चर्चेतून मार्ग निघू शकतो.
चर्चा होऊ शकते.
घरचे दरवाजे उघडे आहेत..
का उगाच वण वण भटकताय?
गुलामी पत्करण्यापेक्षा स्वाभिमानाने निर्णय घेऊ!
जय महाराष्ट्र!— Sanjay Raut (@rautsanjay61) June 23, 2022
पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
उन्हें मुंबई वापस आना चाहिए और सीएम से इस सब पर चर्चा करें। हम सभी विधायकों की इच्छा होने पर महाविकास अघाड़ी सरकार से बाहर निकलने पर विचार करने के लिए तैयार हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें यहां आकर सीएम से चर्चा करनी होगी। बता दें कि, इससे पहले एननाथ शिंदे कैंप की तरफ से 40 से ज्यादा विधायकों की फोटो को शेयर किया गया था। इसके साथ ही चिट्ठी लिखकर गई गंभीर आरोप लगाए गए थे।