मुंबई। महाराष्ट्र में बीते कुछ दिनों से जारी सियासी भूचाल जारी है। एनसीपी में टूट के बाद अजित पवार शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। इसके बाद से तरह तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच उद्धव ठाकरे ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने जिसपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए, प्रधानमंत्री मोदी में उन्हीं से राखी बंधवाई। साथ ही कहा कि भाजपा को शिवसेना तो चाहिए थी लेकिन ठाकरे नहीं।
पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा
लेकिन याद रहे हमारे विधायक और सांसद भले ही चले गए हों लेकिन दमदार शिवसैनिक हमारे ही पास हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कुर्सी को कोई मोह नहीं है लेकिन भाजपा ने मुझे धक्का दिया, जिसके कारण मैं कांग्रेस के साथ चला गया था। वहीं, अजित पवार को सरकार में शामिल कराने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, अगर आपकी सरकार वाकई में मजबूत थी तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में चोरी करने की जरूरत क्या थी?
प्रधानमंत्री ने कहा कि एनसीपी भ्रष्ट है, लेकिन अब पीएम के साथ उन्हीं नेताओं की फोटो है। उद्धव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जब भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई को लेकर बयान दिया था, उसी के बाद एनसीपी में फूट पड़ी। उन्होंने कहा कि सरकार में कौन डिप्टी है अब समझ ही नहीं आता। फडणवीस की हालात एक फूल, दो हाफ वाली है।