Ukraine portraying Maa Kali in a demeaning pose: रूस से यूक्रेन युद्ध लड़ते लड़ते भारत से बौखलाया हुआ है। भारी तबाही झेलने के बाद भी यूक्रेन को समझ नहीं आ रहा तो वो नीचता की हरकत पर उतारू हो गया । यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने हाल ही में देवी काली का कार्टून ट्वीट किया जिसे आलोचनाओं के बाद डिलीट कर दिया गया है। इसमें संभावित बम विस्फोट से बने धुएं के गुबार में मां काली को ऐक्ट्रेस मर्लिन मुनरो के सिग्नेचर पोज़ में दिखाया गया था। यूक्रेन भारत की भावनाएं आहत करने पर उतारू हो गया है। हिंदू संस्कृति का मज़ाक उड़ाने के लिए भारतीय उपयोगकर्ता यूक्रेन से नाराज़ है।
पढ़ें :- महाराष्ट्र में वोटिंग से पहले एकनाथ शिंदे का बड़ा बयान , बोले-मैं सीएम पद की रेस में नहीं
खबरों के अनुसार,यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय के इस फोटो पर सख्त प्रतिक्रियाएं दी जा रही हैं और एक ट्वीटर अकाउंट से लिखा गया है, कि मां काली विनाश की प्रतीक है और ऐसा लग रहा है, कि यूक्रेन को अपना विनाश काफी नजदीक दिख रहा है।
जो तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है, उसमें दो तस्वीरों को आपस में मिलाया गया है। एक तस्वीर में बम धमाके के बाद आकाश में विस्फोट के गुबार को दिखाया गया है। वहीं, दूसरी तस्वीर में काली माता की विकृत तस्वीर को रखा गया है।