Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. यूक्रेन में हवाई हमले के बज रहे हैं सायरन,रूस अब क्या करने जा रहा?

यूक्रेन में हवाई हमले के बज रहे हैं सायरन,रूस अब क्या करने जा रहा?

By संतोष सिंह 
Updated Date

कीव। रूस (Russia) के साथ महीनों से जारी जंग यूक्रेन (Ukraine) पर एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है। पूरे यूक्रेन (Ukraine) में हवाई हमले (Air strikes) के सायरन बज (Sirens are Ringing)रहे हैं। यूक्रेन (Ukraine)  में लोगों को हवाई हमले (Air strikes)के सायरन लगातार सुनाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं, सरकार ने लोगों से इसे अनदेखा नहीं करने और घरों में रहने की अपील की है।

पढ़ें :- मुकेश श्रीवास्तव स्वास्थ्य विभाग में भाई के साथ मिलकर चलता है 'भ्रष्टाचार' का सिंडिकेट, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश की भी होती है अनदेखी
Advertisement