Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. कोरोना महामारी माहौल में आईपीएल का आयोजन औचित्य विहीन : पवन खेड़ा

कोरोना महामारी माहौल में आईपीएल का आयोजन औचित्य विहीन : पवन खेड़ा

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली । देश में कोरोना महामारी को लेकर जो हालात बने हुए हैं, उसे देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के आयोजन का कोई औचित्य नहीं है।
यह बात सोमवार को कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कही। इस दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि देश महामारी की चपेट में है और वर्तमान माहौल आईपीएल जैसे बड़े मैचों के आयोजन के लिए उचित नहीं है।

पढ़ें :- जो भी गड़बड़ी करेगा, उसके खिलाफ क़ानून सख़्ती से कार्रवाई करेगा...संभल हिंसा पर बोले केशव मौर्य

आईपीएल मैच खेल रहे टीम के कुछ खिलाडियों के संक्रमित होने से मैच रद्द करने की भी खबर हैं, लेकिन उन्होंने कहा कि सबसे पहले इस माहौल में आईपीएल होना ही सवाल खड़ा करता है। सवाल यह है कि वर्तमान परिस्थिति में इन खेलों के आयोजन की जरूरत ही क्या है? प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह के बड़े आयोजन के लिए यह माहौल ठीक नहीं है। उनका कहना था कि इस माहौल में हमें और चीजों की चिंता हो या न हो लेकिन खिलाड़ियों की सेहत की चिंता जरूर करनी चाहिए।

पढ़ें :- UP News: संभल बवाल में तीन की माैत...ओवैसी बोले-इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, ज़िम्मेदार अफसरों के खिलाफ हो कार्यवाही
Advertisement