Under-19 T20 World: दक्षिण अफ्रीका में आयोजित पहले अंडर-19 टी20 विश्व कप पर भारतीय महिला टीम ने कब्जा कर लिया। इंग्लैंड को सात विकेट से हराकर भारतीय टीम ने विश्व कप पर कब्जा किया। इस जीत के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा बेहद ही भावुक हो गईं और इस दौरान उनके आंखों से आंसू भी आ गए।
पढ़ें :- PCB ने दो मैच बाद ही छीनी मोहम्मद रिजवान से टी20 टीम की कप्तानी! इस खिलाड़ी को बनाया नया कप्तान
पढ़ें :- Mohammed Shami के ऑस्ट्रेलिया जाने को लेकर आया बड़ा अपडेट; रोहित के बैकअप के तौर पर इस खिलाड़ी को मौका
इस दौरान ओलंपिक चैंपियन जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा मैच के बाद ग्राउंड पर पहुंच गए और खिलाड़ियों को बधाई दी। आईसीसी ने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो वीडियो शेयर किया है, जिसमें शेफाली रोती हुई नजर आ रही हैं। भारतीय कप्तान को अपने आंसुओं को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करना पड़ा।
पढ़ें :- Rishabh Pant होंगे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी! मॉक ऑक्शन में लगी तगड़ी बोली; देखें लिस्ट
दूसरी ओर, नीरज चोपड़ा ने सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। वह मैच से पहले ही वहां पहुंच चुके थे। उन्होंने ड्रेसिंग रूम में फाइनल से पहले जीत का मंत्र दिया था। उसके बाद वह दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच देखते हुए नजर आए थे। फिर जब टीम इंडिया चैंपियन बनी तो वह बधाई देने ग्राउंड पर पहुंच गए।