नई दिल्ली। संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है। सत्तापक्ष और विपक्ष की तरफ से एक दूसरे पर लगातार निशाना साधा जा रहा है। इस बीच केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, अपरिपक्व, अगंभीर व अलोकतांत्रिक राहुल गांधी जी का आचरण सदन व सदन के बाहर शर्मसार करने वाला है। सदन के अंदर युवकों द्वारा फैलाए अराजकता के दौरान जब बाक़ी सांसद स्थिति क़ाबू में करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वहां पर राहुल गांधी नहीं आए।
पढ़ें :- राहुल गांधी का BJP-RSS पर सीधा अटैक, बोले-परभणी में युवक दलित था और संविधान की रक्षा करने की वजह से हुई हत्या
इसके साथ ही कहा, राहुल गांधी ने जो किया उसके लिए देश उन्हें माफ नहीं करेगा। अगर एक सांसद ने गलत काम किया है तो उन्हें उसमें शामिल होने के बजाय उसे रोकना चाहिए था, माफी मांगने के बजाय वे आरोप लगा रहे हैं। इसके साथ ही कहा, राहुल गांधी के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है। वो आरोप लगाकर खबरों में रहना चाहते हैं। इनको जनता से कोई लेना देना नहीं है।