कोलकाता। केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने रविवार को कहा कि मैं और मेरी पत्नी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं। इसलिए 26 अप्रैल को आसनसोल में वह मतदान नहीं कर पाएंगे। बता दें कि सुप्रियो दूसरी बार इस वायरस से संक्रमित हुए हैं।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
उन्होंने कहा कि वह मानसिक रूप से आसनसोल क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशियों के साथ रहेंगे और घर से स्थिति पर नजर रखेंगे। सुप्रियो ने ट्वीट किया कि मैं और मेरी पत्नी दोनों जांच में संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मैं दूसरी बार संक्रमित हुआ हूं। बहुत दुखद है कि मैं आसनसोल में मतदान नहीं कर पाऊंगा।
Both me & my wife have tested positive
Me for the 2nd time!!
V Sad that I won't be able to vote in Asansol. I needed to be there on the road too for the 26th Polls where 'desperate' @AITCofficial Goons hv already unleashed their terror machinery to disrupt free & fair polls 1/2— Babul Supriyo (@SuPriyoBabul) April 25, 2021
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
उन्होंने आगे कहा कि मेरा 26 अप्रैल के चुनाव में वहां सड़कों पर होना भी जरूरी था जहां ‘हताश’ तृणमूल कांग्रेस के गुंडों ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान में खलल डालने के लिए पहले ही अपने आतंक तंत्र को काम पर लगा दिया है।
पार्टी प्रत्याशियों के साथ मानसिक रूप से रहूंगा मौजूद
उन्होंने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि हालांकि, टीएमसी आतंक तंत्र जिनसे मैं 2014 से सही ढंग से निपट रहा हूं, वे ज्यादा खुश न हों क्योंकि मैं अपने कमरे से अपनी ड्यूटी करूंगा और वहां नौ की नौ सीट जीतने के लिए हरसंभव तरीके से अपने प्रत्याशियों के साथ मानसिक रूप से मौजूद रहूंगा। आसनसोल से दो बार सांसद रहे सुप्रियो इस बार टॉलीगंज से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां मतदान पहले ही हो चुका है।