International Footwear Fair 2024 : दिल्ली में चल रहे 8 वें अंतरराष्ट्रीय फुटवियर मेले (International Footwear Fair 2024) का उद्घाटन करने के बाद केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने फुटवियर इंडस्ट्री को बिजनेस-मंत्र दिए। उन्होंने देश की लेबर और फुटवियर इंडस्ट्री से वर्ष 2030 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखने की अपील की।मौजूदा समय में 5 बिलियन डॉलर है।इस इंडस्ट्री की मार्केट विस्तार क्षमता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में ये सेक्टर 40 लाख नौकरियां पैदा कर रहा है। ये आंकड़ा 1 करोड़ तक जाना चाहिए।
पढ़ें :- स्टार्टअप इंडिया का एक दशक: पीएम मोदी बोले-ये एक सरकारी योजना के सफल होने की कहानी नहीं बल्कि हजारों-लाखों सपनों की है जर्नी
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गुणवत्ता नियंत्रण मानदंडों (QCO) के कार्यान्वयन से घटिया, कम लागत वाले लेदर प्रोडक्ट्स को रोकने और भारतीय फुटवियर इंडस्ट्री को अनुचित कंपटीशन से बचाने में मदद मिलेगी।
‘FTA का लाभ उठाए फुटवियर इंडस्ट्री’
केंद्रीय मंत्री ने फुटवियर और लेदर इंडस्ट्री से भारत सरकार और अन्य देशों के बीच हुए फ्री ट्रेड एग्रीमेंट्स (FTA) का फायदा उठाने के लिए भी कहा। साथ ही ग्लोबल मार्केट पर पकड़ बनाने के लिए वर्ल्ड क्लास प्रोडक्ट्स बनाने पर भी फोकस करने को कहा।
उन्होंने कहा, ‘भारत ने ऑस्ट्रेलिया और UAE के साथ FTA लागू किए हैं. मैं साल 2030 तक 50 बिलियन अमेरिकी डॉलर के एक्सपोर्ट का लक्ष्य रखने की सिफारिश करूंगा।’ वर्तमान में भारत का लेदर प्रोडक्ट एक्सपोर्ट करीब 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर है।