Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव के शिवनगर इलाके में सीवर की सफाई करने उतरे तीन सफाई कर्मी बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि, जहरीली गैस की चपेट में आने से तीनों सफाई कर्मी बेहोश हुए हैं। इस दौरान वहां मौजूद अन्य सफाई कर्मियों ने आनन फानन उन्हें निकाल कर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उन्हें कानपुर रेफर कर दिया है।
पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव
इस मामले में उन्नाव नगर पालिका की लापरवाही साफ उजागर हुई है। सफाई कर्मियों को बिना मास्क व अन्य सुरक्षा उपकरणों का इंतजाम कराये सफाई करने के लिए सीवर में उतार दिया गया, जिसके कारण सफाई कर्मी बेहोश हो गए। बताया जा रहा है कि, सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा चौराहा के रहने वाला जितेंद्र, पक्का तालाब के रहने वाले राम आसरे व पप्पू शहर के शिवनगर मोहल्ले में दोपहर को सीवर लाइन की सफाई करने के लिए नीचे उतरे हुए थे। बेहोश होने के बाद इन्हें काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
रिपोर्ट – मुकेश गौतम