Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: 14वीं सब जूनियर स्टेट रोल बॉल चैंपियनशिप का 15 से 17 अप्रैल तक आयोजन

यूपी: 14वीं सब जूनियर स्टेट रोल बॉल चैंपियनशिप का 15 से 17 अप्रैल तक आयोजन

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। 14वीं सब जूनियर उत्तर प्रदेश स्टेट रोल बॉल चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 15 से 17 अप्रैल तक वाराणसी में किया जा रहा है, जिसके लिए लखनऊ रोल बाल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के खिलाड़ी दिल्ली पब्लिक स्कूल जानकीपुरम में चल रहे 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

पढ़ें :- राहुल गांधी रायबरेली से बने रहेंगे सांसद, प्रियंका गांधी वायनाड लोकसभा सीट से लड़ेंगी चुनाव : ​मल्लिकार्जुन खरगे

रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया की गत वर्ष स्टेट चैंपियनशिप में लखनऊ की गर्ल्स की टीम विजेता रही थी जबकि बॉयज की टीम उपविजेता रही थी। उम्मीद है कि इस बार दोनों ही कैटेगरी में लखनऊ की टीम विजेता होगी। लखनऊ रोलबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव मंजू श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले 15 दिन से लड़के और लड़कियों की टीम कड़ी मेहनत के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं।

लखनऊ टीम के कोच नीरज श्रीवास्तव के अनुसार लखनऊ के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि लखनऊ के कई खिलाड़ी अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर राज्य स्तरीय टीम में सेलेक्ट किए जाएंगे।

बॉयज टीम में अफजल (सेंट्रल अकादमी), शिवांशु (केंद्रीय विद्यालय), मांशूल (सेंट्रल अकादमी), प्रिंकल (न्यू विजन स्कूल), हुसैन (डीपीएस इंदिरा नगर), अभिवेंद्रन (डीपीएस इंदिरा नगर), अनय (डीपीएस इंदिरा नगर), आयुष (सीएमएस कानपुर रोड), मधवेश (डीपीएस इंदिरा नगर), अरनव (डीपीएस) हमाद (सीएमएस) अयान (डीपीएस इंदिरा नगर) शामिल हैं, जबकि लड़कियों की टीम में काव्या बाजपेई (सेंट्रल अकादमी), आराध्या ठाकुर (डीपीएस गोमती नगर), उपासना (सीएमएस कानपुर ), सिद्धिमा (सीएमएस) शामिल हैं। टीमो के साथ मैनेजर व कोच डॉ अभय सिंह, प्रकाश मिश्रा, सिराज अहमद, आदित्य बाजपेयी जी भी जाएंगे।

पढ़ें :- UP News : महोबा में लू व गर्मी की चपेट में आने से किसान समेत 12 लोगों की मौत
Advertisement