लखनऊ। देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस (corona virus) के केस फिर से बढ़ने लगे हैं। इसको लेकर उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश ) की योगी आदित्यनाथ सरकार (yogi adityanath government) ने सख्ती शुरू कर दी है। रात्रि 10 बजे के बाद रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी बनाने के लिए सीएम योगी (CM Yogi) ने सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस हूटर बजाकर चेतावनी जारी करे ताकि 10 बजे तक दुकानें बंद हो जाएं।
पढ़ें :- IAS अरुणवीर सिंह को मिलेगा 7 वीं बार मिलेगा सेवा विस्तार ! शासन से जल्द लग सकती है मुहर
लोगों से अपील करते हुए अनावश्यक सड़कों पर न घूमने की बात कही है। टीम9 के साथ बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट की नीति के साथ-साथ तेज टीकाकरण की नीति से उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित स्थिति में है।
प्रदेश में अब तक 07 करोड़ 12 लाख 89 हजार 637 टेस्ट हो चुके हैं। यह देश में किसी एक राज्य द्वारा की गई सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग है। 25 अगस्त तक 06 करोड़ 60 लाख 82 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है। 05 करोड़ 55 लाख 94 हजार से अधिक लोगों ने टीके की कम से कम एक डोज जरूर ले ली है।