Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Board 10th 12th Result: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, अंशिका यादव और योगेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर

UP Board 10th 12th Result: फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप, अंशिका यादव और योगेश प्रताप सिंह दूसरे नंबर पर

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Board 12th Result: यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट आ गए हैं। 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है, जबकि प्रयागराज की अंशिका यादव दूसरे नंबर पर है। दिव्यांशी को 95.40 फीसदी अंक मिले हैं। यानी 500 में से 477 अंक हासिल किए हैं। वहीं, प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह को 95 प्रतिशत अंक मिले हैं, दोनों परीक्षार्थियों को 500 में से 475 नंबर हासिल हुए हैं। बता दें कि, इंटर में उत्तीर्ण प्रतिशत 85.33 है। इस परीक्षा में सम्मिलित प्रदेश के 2237578 परीक्षार्थियों में से 1207451 बालक तथा 1030127 बालिकाएं शामिल हुए। कुल उत्तीर्ण 1909249 परीक्षार्थियों में 980543 बालक और 928706 बालिकाएं उत्तीर्ण हुईं।

पढ़ें :- Indian Army Day : PM मोदी ने आईएनएस सूरत, नीलगिरि और वाघशीर युद्धपोत राष्ट्र को समर्पित किया, जानें इनकी ताकत

इन वेबसाइट्स पर भी देख सकते हैं 12वीं के परिणाम
. upmsp.edu.in
. upresults.nic.in
. upmspresults.up.nic.in

इस तरह चेक करें रिजल्ट
. यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
. 12वीं कक्षा के परिणाम से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
. अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
. यहां पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज कर के सबमिट करें।
. अब आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

Advertisement