Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी: मेरठ पुलिस का क्रूर चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल, दो माह के मासूम को एक हाथ से उठाया

यूपी: मेरठ पुलिस का क्रूर चेहरा सोशल मीडिया पर वायरल, दो माह के मासूम को एक हाथ से उठाया

By शिव मौर्या 
Updated Date

मेरठ। उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर अपने कारनामे के कारण सुखियों में रहती है। इस बार सोशल मीडिया पर पुलिस का एक क्रूर चेहरा वायरल हो रहा है। वायरल हो रही तस्वीर यूपी के मेरठ जिले की बताई जा रही है। वायरल फोटो और वीडियो में दिख रहा है कि पुलिस दो माह के मासूम को हाथ में लटका कर ले जा रही है। ये फोटो वायरल होते ही पुलिस ने अपनी तरफ से सफाई भी पेश कर दी।

पढ़ें :- संभल में पुलिस चौकी निर्माण पर मौलाना जावेद हैदर ज़ैदी का बड़ा बयान,कानून-व्यवस्था के लिए जरूरी कदम

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि फोटो को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। फिर भी मामले की जांच करवाई जाएगी। बताया जा रहा है कि बेगमपुल पर मंगलवार को एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा था। लोगों ने इस बात की सूचना वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दी। पुलिसकर्मी अपने साथ एक होम गार्ड के जवान को लेकर मामला शांत करवाने गया।

लेकिन उस युवक और उसके साथ मौजूद कुछ महिलाओं ने उस पर हमला कर दिया और वर्दी फाड़ दी। इस बात की सूचना मिलते ही भारी पुलिसबल मौके पर पहुंचा और युवक को हिरासत में ले लिया। साथ ही वहां पर मौजूद भीड़ को हटाया। इस दौरान वहां मौजूद महिलाओं और बच्चों को भी पुलिस ने खदेड़ा। हद तो तब हो गई जब एक दो माह के बच्चे को पुलिसकर्मी ने हाथ से पकड़ कर बेरहमी से उठाया और किनारे कर दिया।

इस दौरान बच्चा रोता बिलखता रहा और उसकी मां उसे छोड़ने के लिए कहती रही। लेकिन पुलिसकर्मी का दिल नहीं पसीजा और उसने मासूम को बेरहमी से उठा कर सड़क से दूर कर दिया। इस मामले का वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जायेगी।

 

पढ़ें :- बैक हो रहे ट्रक की चपेट में आया ढाबा व्यवसायी,मौत
Advertisement