UP by-election: उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ी हुई है। कुछ देर बाद उपचुनाव की तारीखों का एलान होगा। इससे पहले प्रत्याशियों के नामों को लेकर कयास लगने शुरू हो गए हैं। बताया जा रहा है कि, चुनाव की तारीख के एलान के बाद भाजपा प्रत्याशियों के नाम का एलान करेगी। वहीं, सपा छह प्रत्याशियों के नाम का एलान कर चुकी है।
पढ़ें :- 'उत्तर प्रदेश में शहरीकरण और शहरी व क्षेत्रीय नियोजन की आवश्यकता'
बता दें कि, यूपी में करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर), मिल्कीपुर (अयोध्या), कटेहरी (अंबेडकरनगर), कुंदरकी (मुरादाबाद), खैर (अलीगढ़), गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), मझवा (मिर्जापुर) और मीरापुर (मुजफ्फरनगर) पर उपचुनाव होने हैं। सीसामऊ सीट सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने से रिक्त हुई है जबकि 9 विधायक, लोकसभा सदस्य बन चुके हैं।
इन सीटों पर भाजपा उतारेगी प्रत्याशी
बताया जा रहा है कि, भाजपा 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि एक सीट रालोद को दे सकती है। सूत्रों की माने तो भाजपा ने अपने प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर लिए हैं। चुनाव की तारीख का एलान होते ही प्रत्याशियों के नाम का एलान कर देगी। वहीं, दिल्ली में रविवार को बैठक हुई, जिसमें मीरापुर सीट को रालोद को देने पर सहमति बनी है। यह 2022 में भी रालोद यहां से जीती थी। जबकि नौ सीटों पर भाजपा अपने सिंबल पर चुनाव लड़ाएगा।
पीडीए पर सपा ने लगाया है दांव
लोकसभा चुनाव की तरह ही उपचुनाव में सपा ने पीडीए पर भरोसा जताया है। सपा ने प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही नारा भी दिया था-होगा पीडीए के नाम, एकजुट मतदान। हालांकि, सपा ने सियासी परिवारों से ही पत्नी, बेटे-बेटियों या भाई को मौका दिया है।