Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP By-Elections : यूपी उपचुनाव में मायावती और कांग्रेस नहीं उतारेंगे उम्मीदवार

UP By-Elections : यूपी उपचुनाव में मायावती और कांग्रेस नहीं उतारेंगे उम्मीदवार

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP By-Elections : यूपी में होने वाले उपचुनाव (UP By-Election) से कांग्रेस पार्टी (Congress) ने दूरी बनाने का फैसला लिया है। कांग्रेस पार्टी मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा उपचुनाव के साथ खतौली (khatauli) और रामपुर (Rampur) विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को नहीं उतारेगी।

पढ़ें :- LS 3rd Phase Voting : आज तीसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान जारी; अमित शाह, डिंपल यादव, सिंधिया समेत कई दिग्गज मैदान में

कांग्रेस ने बताया कि फिलहाल वह अपने संगठन को मजबूत बनाकर निकाय चुनाव (Civic Election) पर फोकस कर रही है। वहीं कांग्रेस के साथ बहुजन समाज पार्टी (BSP) भी उपचुनाव में हिस्सा नहीं लेगी। ऐसे में समाजवादी पार्टी (SP) और बीजेपी (BJP) के बीच सीधा मुकाबला होने जा रहा है।

यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी ने कई संगठनात्मक बदलाव किए हैं। कांग्रेस ने यूपी में दलित चेहरे बृजलाल खाबरी को पार्टी की कमान सौंपी है, जिसके बाद से कांग्रेस लगातार अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिश में जुटी हैं। ऐसे में कांग्रेस यूपी नगर निकाय चुनाव की तैयारी कर रही है।

इससे पहले कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी भी कह चुके हैं कि अगर कांग्रेस उपचुनाव में जाती है तो उनका एक महीने का समय खराब हो जाएगा। उन्होंने तो यहां तक आरोप लगाया था कि ये निकाय चुनाव से पहले उपचुनाव कराये भी इसलिए जा रहे हैं ताकि दूसरे दलों को तैयारी का समय न मिले और उनकी तैयारी प्रभावित हो। ऐसे में अब उनका फोकस निकाय चुनाव पर है. इससे पहले भी कांग्रेस ने रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव नहीं लड़ा था। कांग्रेस के अलावा बसपा भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी, जाहिर है ऐसे में सपा व बीजेपी के बीच सीधी टक्कर देखने को मिलेगी।

पढ़ें :- CISCE Board Result 2024 : माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटे पास, जानें 10वीं-12वीं में मिले कितने नंबर
Advertisement