Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा-चाचा शिवपाल के दल के साथ करेंगे गठबंधन

UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, कहा-चाचा शिवपाल के दल के साथ करेंगे गठबंधन

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल यादव के साथ गठबंधन करने का ऐलान किया है। ऐसा बताया जा रहा है कि मुलायाम सिंह यादव के जन्मदिन पर दोनों एक साथ दिख सकते हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस और TMC एक सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक दूसरे को देते हैं गाली और दिल्ली में निभाते हैं दोस्ती: पीएम मोदी

पत्रकारों से बातचीत के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी शिवपाल यादव के दल से व सभी छोटे व क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन करेगी। अखिलेश ने कहा कि चाचा का पूरा सम्मान किया जाएगा और ज्यादा से ज्यादा से ज्याद सम्मान होगा।

उन्होंने कहा कि कई दल समाजवादी पार्टी के साथ आए हैं। हाल ही में ओमप्रकाश राजभर ने एक ऐतिहासिक कार्यक्रम मऊ में किया है और समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े। वहीं, इस दौरान अखिलेश ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस सरकार से सभी परेशान है। महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर जनता इस सरकार से नाराज है। अब चुनाव में जनता इस सरकार को सबक सिखायेगी।

Advertisement