Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022: सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी भाजपा, सीट बंटवारे पर लगी मुहर

UP Election 2022: सहयोगी दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी भाजपा, सीट बंटवारे पर लगी मुहर

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश ​विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने आज सहयोगी दलों के नेताओं के साथ बैठक की। ये बैठक दिल्ली में हुई, जिसमें केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।

पढ़ें :- मोदी जी जेल-जेल न खेलें, बीजेपी दफ्तर आ रहा रहूं एक साथ सभी को कर लीजिए गिरफ़्तार : अरविंद केजरीवाल

बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर भी सहयोगी दलों से चर्चा हुई और उस पर मुहर लगी। हालांकि, अभी ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि सहयोगी दलों को कितनी सीटें मिलीं हैं। बैठक के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘आज जेपी नड्डा, योगी आदित्यनाथ, यूपी के सहयोगी दल से अनुप्रिया पटेल और संजय निषाद के साथ बैठक की।

यूपी की जनता का आशीर्वाद राजग के साथ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजग गठबंधन की प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है।’ वहीं, अनुप्रिया पटेल ने कहा कि, जल्द ही सीट बंटवारे पर बहुत जल्द निर्णय लेंगे।

 

Advertisement