Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. UP Election 2022 : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, योगी बोले- पांच साल में सभी वादों को किया पूरा

UP Election 2022 : बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, योगी बोले- पांच साल में सभी वादों को किया पूरा

By संतोष सिंह 
Updated Date

UP Election 2022 : केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को यूपी राजधानी लखनऊ के प्रदेश कार्यालय में भाजपा का संकल्प पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान संकल्प पत्र कमेटी के मुखिया और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने इसके बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये संकल्प पत्र सभी के सुझाव से तैयार किया गया है। हमारे कार्यकर्ता घर-घर पहुंचकर लोगों से उनकी राय लिए थे।

पढ़ें :- रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ 11 जनवरी को अयोध्या में होंगे भव्य धार्मिक आयोजन,यहां देखें कार्यक्रमों की लिस्ट
पढ़ें :- हम नेहरू-गांधी की विचारधारा और बाबा साहब के सम्मान के लिए आख़िरी दम तक लड़ेंगे: मल्लिकार्जुन खरगे

गृहमंत्री अमित शाह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर पलटवार किया। कहा कि कुछ दिन पहले अखिलेश यादव हमारे संकल्प पत्र को लहराते हुए पूछ रहे थे कि इसमें से भाजपा ने कितना पूरा किया? आज हम उसका जवाब दे रहे हैं। 2017 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उनमें से 92 फीसदी वादों को हमने पांच साल में पूरा किया है।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जो वादा भाजपा ने किया था, उसे पूरा किया गया। आज प्रदेश भयमुक्त है और बेटियां, माता-बहनें आज बेखौफ घर से बाहर निकल रहीं हैं। गुंडाराज खत्म कर दिया। योजनाओं में चेहरा देखकर नहीं, बल्कि पात्रता देखकर जरूरतमंदों तक जनकल्याणकारी लाभ दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर वर्ग के विकास के लिए भाजपा सरकार ने काम किया। आज सात एक्सप्रेस वे पर का चल रहा है। दो एम्स तैयार हो चुका है। कई शहरों में मेट्रो शुरू किया जा रहा है। यह संकल्प पत्र 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला है।

सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के दौरान यूपी में सैकड़ों दंगे होते थे। प्रदेश महीनों तक कर्फ्यू लागू रहता था और व्यापारी पलायन करने को मजबूर था। बेटियां स्कूल नहीं जा पाती थीं, उत्तर प्रदेश में आजकल कर्फ्यू नहीं, धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। योगी ने कहा कि सभी गरीब का हमने ख्याल रखा है। 60 लाख उद्यमियों को ऋण दिया गया। जो बेरोजगारी की दर 2017 में 18 फीसदी थी, आज वह 3 फीसदी मात्र रह गयी है। मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सामूहिक विवाह योजना और जननी सुरक्षा योजना को हमने प्राथमिकता के साथ पूरा किया है ।  इसी दम पर जनता के बीच फिर जा रहे हैं। दो करोड़ से अधिक लोगों को हमने शौचालय दिए, 1 करोड़ 56 लाख गरीबों को उज्ज्वला योजना के तहत हमने गैस सिलेंडर मुहैया कराए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम इस बार भी जो संकल्प पत्र लेकर आ रहे हैं, उसमें किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।

Advertisement