UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। डोर टू डोर भाजपा नेताओं का प्रचार शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मथुरा पहुंचे, जहां उन्होंने बांके बिहारी के मंदिर में पूजा अर्चना के बाद डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत की शुरूआत की।
पढ़ें :- Viral Video: SDM की गाड़ी के बोनट पर युवक और बार बाला ने जमकर लगाए ठुमके, वायरल हो रहा है वीडियो
इसके साथ ही ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान अमित शाह ने पिछली सपा और बसपा की सरकारों पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में सिर्फ एक ही जाती का विकास होता था लेकिन भाजपा की सरकार में सभी का विकास हो रहा है। आज यूपी देश की दूसरी अर्थव्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि एक बार फिर से आशीर्वाद दे दीजिए तो यूपी देश की नंबर एक की अर्थव्यवस्था हो जाएगी। अगर प्रदेश की सत्ता अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के हाथ में होगी तो यहां पर गुंडों का राज होगा। शासन अगर भाजपा के हाथ में होगा तो सुशासन होगा।
गृहमंत्री ने कहा कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 42 लाख लोगों को घर देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है और योगी जी ने इसे नीचे तक पहुंचाया है। 2 करोड़ 54 लाख किसानों को हर साल 6 हजार रुपये प्रत्येक किसान के खाते में पहुंचाए हैं।